Posted inPoems

हिमालय पर उजाला | माखनलाल चतुर्वेदी

हिमालय पर उजाला | माखनलाल चतुर्वेदी हिमालय पर उजाला | माखनलाल चतुर्वेदी लिपट कर गईं बलवान चाहें, घिसी-सी हो गईं निर्माल्य आहें, भृकुटियाँ किंतु हैं निज तीर ताने हुए जड़ पर सफल कोमल निशाने। लटें लटकें, भले ही ओठ चूमें, पुतलियाँ प्राण पर सौ साँस झूमें। यहाँ है किंतु अठखेली नवेली, हिमालय के चढ़ी सिर एक बेली। नगाधिप में हवा कुछ […]