बड़े जोश में आते हैं
तरह-तरह के लोग
देश के कोने-कोने से
भाँति-भाँति के बैनर व तख्तियाँ थामे,
विस्थापित कश्मीरी पंडित
अधिकारों से वंचित आदिवासी
घर से उजड़े नर्मदा घाटी के निवासी
भूखे-प्यासे मजदूर-किसान
जंतर-मंतर के मोड़ पर
अपनी-अपनी माँगें पूरी कराने के लिए धरना-प्रदर्शन करने।

लेकिन यहाँ से गूँजते नारों की आवाज
नहीं पहुँचती प्रायः
पास में ही स्थित संसद-भवन के गलियारों तक
या फिर शायद सुन कर भी अनसुनी कर देने की ही ठाने रहते हैं
इन आवाजों को
भारत के भाग्य-विधाता,
ये बेचारे जन-गण
अपने मन को मसोस कर रह जाते हैं
‘जय हे!’ की ड्रम-बीट पर तने खड़े जवानों से डर कर
अपने आक्रोश को इस आशा में जब्त करते हुए कि
कभी तो खत्म होगा ही उनके अधिनायकों का बहरापन।

See also  कोजागर | नामवर सिंह

जंतर-मंतर की सूर्यघड़ी
नित्य साक्षी बनती है
समय के उन पड़ावों की
जहाँ पर तख्तियों और बैनरों पर लटकी होती हैं
समय के तमाम सताए हुए लोगों की उम्मीदें और विश्वास,
लेकिन भारत के भाग्य-विधाताओं की तरह ही
यह सूर्यघड़ी भी
दिन के किसी भी पहर नहीं थमती
समय के किसी भी दुर्दम पड़ाव पर
सहानुभूति से भर कर,
भले ही ऐसे में सहम कर थम जाएँ
शहर की बाकी सभी कलाई या दीवार की घड़ियाँ।

See also  तमगा | अरुण कमल

यदि देश के कोने-कोने से आने वाले लोगों को
दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए
थाम लेना है जंतर-मंतर की सूर्यघड़ी को
समय के किसी भी महत्वपूर्ण पड़ाव पर
तो या तो उन्हें अपनी मुट्ठियों में
जकड़ लेना होगा लपक कर सूर्य के रथ को
या फिर इंतजार करना होगा सूरज के डूब जाने का
क्योंकि अँधेरे में जरूर थम जाती है यह सूर्यघड़ी
और दोबारा चालू होती है नए सिरे से
पुनः सूर्योदय होने पर
एक नए दिनमान के साथ।

See also  आजादी | ए अरविंदाक्षन