विद्योत्तमा | रविकांत
विद्योत्तमा | रविकांत

विद्योत्तमा | रविकांत

विद्योत्तमा | रविकांत

एक-एक कर
तुम मेरी सब चीजें लौटाने लगी
मुझे लगा कि हमारा प्रेम टूट रहा है
जबकि, कभी नहीं किया था हमने प्रेम

मैं करना चाहता था प्रेम, पूरी शिद्दत से
पर नहीं मिली तुम
तुम दिखी ही नहीं फिर कभी

See also  वह वक्त अब आना नहीं

मैं दौड़ आना चाहता था तुम्हारी ओर
लिपट जाना चाहता था तुमसे
अपने ताने-बाने में
मैं ऐसा था ही,
तुम क्या
किसी को भी अधिक नहीं रुच सकता था मैं
तुम न जाने अब, क्या सोचती होगी?
प्रिय और निरीह हूँगा मैं तुम्हारे निकट
शायद, मेरा हाल जान लेने को
उत्कट होती होगी तुम,
मेरी ही तरह

See also  जब हम नहीं रहेंगे | ऋतुराज

हालाँकि मैं कह नहीं सकता कि तुम गलत थीं…
मैंने जो खुट-खट शुरू की थी
मैं बहुत उलझ गया हूँ इसमें
मेरे रोएँ भी बिना गए हैं इन्हीं धागों में
मैं बहुत ढल गया हूँ

तुम्हारे बिना

Leave a comment

Leave a Reply