मैंने जब
पहली बार तुम्हें देखा
समूची मुस्कुराती हुई तुम
मेरे भीतर मिसरी के ढेले सा घुल गई
मैं उसे रोक नहीं सकता था
अब मेरे भीतर
बसंत की लय पर
हर वक्त
एक गीत बजता रहता है –
प्रेम मानव संबंधों की मनोहर चित्रशाला है

READ  दफ्तर से लेनी है छुट्टी | यश मालवीय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *