मैं जब भी
जहाँ कहीं जाता हूँ
तुम रहती हो मेरे साथ
जब मैं
सड़कों पर होता हूँ
घर बाजार या
किसी भी काम में होता हूँ
तुम्हारी समीपता को महसूस करता हूँ
हर बार
वापस घर लौटकर
कमरे के अपने एकांत में
तुम्हारी कोमल यादों के सहारे
गुलाब सा महकता हूँ
मैं जब भी
जहाँ कहीं जाता हूँ
तुम रहती हो मेरे साथ
जब मैं
सड़कों पर होता हूँ
घर बाजार या
किसी भी काम में होता हूँ
तुम्हारी समीपता को महसूस करता हूँ
हर बार
वापस घर लौटकर
कमरे के अपने एकांत में
तुम्हारी कोमल यादों के सहारे
गुलाब सा महकता हूँ
गाँव बेचकर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है।जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है।बेचा है ईमान धरम तब, घर में शानो शौकत आई है।संतोष बेच तृष्णा खरीदी, देखो कितनी मंहगाई है।। बीघा बेच स्कवायर फीट, खरीदा ये कैसी सौदाई है।संयुक्त परिवार के वट वृक्ष से, टूटी ये पीढ़ी मुरझाई है।।रिश्तों में है भरी…
अलग-अलग पोज़ में अवनीत कौर ने करवाया कातिलाना फोटोशूट
टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने डीप नेक ब्लैक ड्रेस में बरपया कहर
अनन्या पांडे की इन PHOTOS को देख दीवाने हुए नेटिजेंस
उर्फी जावेद के बोल्ड Photoshoot ने फिर मचाया बवाल
अनन्या पांडे को पिंक ड्रेस में देख गहराइयों में डूबे फैंस