तुम मुझे मिलीं | पंकज चतुर्वेदी
तुम मुझे मिलीं | पंकज चतुर्वेदी

तुम मुझे मिलीं | पंकज चतुर्वेदी

तमाम निराशा के बीच 
तुम मुझे मिलीं 
सुखद अचरज की तरह 
मुस्कान में ठिठक गए 
आँसू की तरह

शहर में जब प्रेम का अकाल पड़ा था 
और भाषा में 
रह नहीं गया था 
उत्साह का जल

See also  बादलों में घिरी सूर्य की भूमिका

तुम मुझे मिलीं 
ओस में भीगी हुई 
दूब की तरह 
दूब में मंगल की 
सूचना की तरह

इतनी धूप थी 
कि पेड़ों की छाँह को 
अप्रासंगिक बनाती हुई 
इतनी चौंध 
कि स्वप्न के सारे वितान को 
छितराती हुई

तुम मुझे मिलीं 
थकान में उतरती हुई 
नींद की तरह 
नींद में अपने प्राणों के 
स्पर्श की तरह

See also  डरो | घनश्याम कुमार देवांश

जब समय को था संशय 
इतिहास में उसे कहाँ होना है 
तुमको यह अनिश्चय 
तुम्हें क्या खोना है 
तब मैं तुम्हें खोजता था 
असमंजस की संध्या में नहीं 
निर्विकल्प उषा की लालिमा में

तुम मुझे मिलीं 
निस्संग रास्ते में 
मित्र की तरह 
मित्रता की सरहद पर 
प्रेम की तरह

Leave a comment

Leave a Reply