तैयारी | अभिज्ञात
तैयारी | अभिज्ञात

तैयारी | अभिज्ञात

तैयारी | अभिज्ञात

कपड़े तैयार थे
एकदम धुलधुलाकर
इस्तिरी होकर
उनको देखो तो वे जैसे कह उठें
आओ चलें
और फिर सहसा जाना हुआ
मुझे
लगा सुन ली गई है कपड़ों की

उन्हीं के इशारे पर
हो रही है कूच

उन्हीं का किया-धरा है सब कुछ
तबादला इस शहर से
उधर जहाँ कोई और है
अपरिचित शहर में मेरा इंतजार करता सा

फिर उसके बाद

नए शहर को
जब मैं कर चला पुराना
डरने लगा
कपड़ों की धज से

See also  रंग महल में दीप जले

उनका साफ होना एक साथ
होना इस्तिरी
रखा जाना किसी आलमारी या सूटकेस में
डराने लगा
जैसे कि वे कर बैठेंगे कोई गुप्त मंत्रणा

उनका साथ होना
किसी खतरे के इशारे सा लगने लगा

मैं डरता हूँ
कपड़ों के किसी विशेष इशारे की झंडी होने से

दरअसल मैं
हर चीज के झंडी होने के खिलाफ हूँ

यह क्या कि कोई खो दे अपने होने को
और हो जाए कोई और संदेश
कोई इशारा
और उसका होना
बदल जाए न होने में

See also  वह कर गया पार | फ़रीद ख़ाँ

यह सब सोचते हुए
मैं बचना चाहता हूँ
खुद अपने-आपको
कुछ और समझने से
समझने से ज्यादा
मानने से

मैं किसी और की रूह
और की देह
और की बात
होने से इनकार करता हूँ
जो कि मैं
अंततः हूँ शायद

और इसी इनकार और स्वीकार के बीच
कहीं किसी बिंदु पर
मेरा होना ही मेरा न होना और
न होना ही मेरा होना

See also  दर्द का सिलसिला | रमेश पोखरियाल

आदमी कपड़ों की भाषा
शायद इसलिए समझता है
कि किसी अर्थ में
मानवीय नियति के ही हिस्से हैं कपास
उसके बने सूत
या फिर वह कंबल
जिसकी बात कहते हैं कबीर

कपड़े हमेशा
अपने होने व न होने के बीच
एक ऐसा फासला रखते हैं
जहाँ से हमें मिलती रहती है
किसी न किसी अनंत यात्रा की आहट।

Leave a comment

Leave a Reply