पिता | हरिओम राजोरिया
पिता | हरिओम राजोरिया

पिता | हरिओम राजोरिया

पिता | हरिओम राजोरिया

वे घर से भाग रहे हैं
या कि कर रहे हैं भागने का अभिनय
खूँटी पर टँगा है उनका झोला
और वे जूते पहिन रहे हैं
उनके चले जाने का भय डरा रहा है
मैं उनका कुर्ता खींच रहा हूँ
और वे छुड़ा रहे हैं मेरा हाथ

See also  जब कोई स्त्री छोड़ती है पृथ्वी

वे कर्ज से नहीं भागे कभी
आपदाओं और बीमारियों से
भागकर नहीं गए कहीं
वे कहीं जा ही नहीं सकते थे
पर जा रहे हैं मुझसे रूठकर

मैं अब मन लगाकर पढ़ूँगा
मै उनका दिल नहीं दुखाऊँगा मैं
मैं बहिनों और माँ को नहीं रुलाऊँगा
मैं सही वक्त पर घर आऊँगा
मैं अब कुएँ में तैरने नहीं जाऊँगा
मैं पैसे चुराकर नहीं भागूँगा सिनेमा

See also  उदासी के बाद | रेखा चमोली

मैं उनके भागने से डरता था
और वे तरह-तरह से डराते थे मुझे
वे आज भी स्वप्न में दीखते हैं
अपनी मैली धोती और उदास चेहरा लिए
खूँटी पर टँगा है उनका झोला
और वे भाग रहे हैं
मैं अब बड़ा हो गया हूँ
मैं अब उनका कुरता नहीं खींच सकता

Leave a comment

Leave a Reply