मैं मजदूर

अपने जीवन में एक घर नहीं बना सका छत का
जो भी बहाया पसीना
उसके बदले जमीन खरीदा
और फूस लिया पेट काट कर

जैसे-तैसे गुजर रहा जीवन
इसी से दाल के दाने चुनता हूँ
ईंट के चूल्हे पर पकाता हूँ रोटियाँ
अपने घर से हजारों कोस दूर

दूर देश में जहाँ पाँच हाथ जमीन है मेरे नाम
उस पर भी सबकी नजर लगी हुई है

See also  अंधकार का पहरा

वर्शों बेघर रहने के बाद अब सोचता हूँ कि
फूस का ही घर बना लूँ

लेकिन डर लगता है कि
कहीं कोई उसमें भी रातों-रात तीली न लगा दे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: