एक रचाव है नदी
एक रचाव है नदी

पन्ने लहरों के बदलती हुई
एक किताब है नदी।

किनारों को आँखों से बाँधती
उतरती है पहाड़ों से
चिड़िया के पंखों को सहेजती
मन बसी है कहारों के
हवाओं में रंग घोलती हुई
एक लगाव है नदी।

महाभारत से निकली रोकती
भीष्म के उन वाणों को
खूब आँखों से भी तेज करती
रहती है जो कानों को
गहनों को फिर से तोलती हुई
एक जवाब है नदी।

See also  बरगद

साँसों में गीतों को गूँथेगी
भरती कविता की जगहें
बचपन के मन को सँभालती सी
छूती कई अतल सतहें
अनबोली-सी भी बोलती हुई
एक रचाव है नदी।

Leave a comment

Leave a Reply