एक बात बताओ भगवान | प्रमोद कुमार तिवारी
एक बात बताओ भगवान | प्रमोद कुमार तिवारी

एक बात बताओ भगवान | प्रमोद कुमार तिवारी

एक बात बताओ भगवान | प्रमोद कुमार तिवारी

एक बात बताओ हम सब के बाप
तुम्हारा कभी मरने का मूड नहीं होता

सच-सच बताना गुरु!
प्रकाशवर्ष सी लंबी उम्र खरचते-खरचते
कभी बोर नहीं हुए तुम?

चलो माना, कि मर नहीं सकते
पर आत्महत्या की तो सोच सकते हो
बामियान से बगदाद तक तुम्हारी रचनाओं ने
क्या-क्या गुल नहीं खिलाए
अमाँ यार!
नैतिक जिम्मेदारी भी तो कोई चीज होती है?

See also  बाघ | फ़रीद ख़ाँ

कहीं ऐसा तो नहीं प्रियवर!
ज्यों-ज्यों मरना चाहते हो
तुम्हारी उम्र बढ़ाते चले जाते हैं, तुम्हारे दुश्मन
आस्था और अफवाहों के भुक्खड़ प्रियवर
तुम्हारा ये भोजन कितना इफरात है इन दिनों?
मेरे थुलथुल भगवान!
क्या गजब का ‘पी.आर.’ बनाया है
तुम्हारे दुश्मनों ने चैनल वालों से
वैसे इस बुढ़ौती में
इतना अंट-संट खाकर भी
क्यों नहीं खराब होता तुम्हारा हाजमा?

See also  बहेल्ला | नीरज पांडेय

अच्छा मान लो, मेरे परम आत्म,
मरने का मन हो ही गया तुम्हारा,
तो?
फाँसी लगा नहीं सकते!
चाकू और सल्फास का विकल्प भी
तुम्हारे किसी काम का नहीं,
क्या करोगे?
किसी ब्लैक होल में कूदोगे?
या अपना बड़ा अंश दे दोगे
चिरक्लांत किसानों को?
या फिर शर्म से बचने के लिए
लिपट जाओगे रस्सी बन कर
आत्मघाती बमों के चारों ओर

See also  आँकड़ों की बीमारी | कुँवर नारायण

श्रद्धेय भगवान,
कितनी भयानक है इसकी कल्पना भी
कि हम मर नहीं सकते
कितने बेचारे हो भाई!
बताओ क्या मदद कर सकता हूँ तुम्हारी?

यार! सुना है
कुछ मात्रा में
मेरे भीतर भी हो तुम,
अब तुम ही बताओ प्यारे
क्या करूँ मैं इसका?

Leave a comment

Leave a Reply