उसका विश्राम | रति सक्सेना
उसका विश्राम | रति सक्सेना

उसका विश्राम | रति सक्सेना

उसका विश्राम | रति सक्सेना

अकसर उसकी थकान विश्राम पाती
उसके अपने पहले घर में
जो अब मेरी देह में खाली पड़ा है

वह घुटने टेकती, धीमे से सिर को
इस घर की दीवार पर रख
कान रख सुनती बुदबुद में छिपी लय
अंधी रोशनी में सुकून के कुछ पल

See also  तुम्हें अपने प्यार का अहसास कराऊँगा | बॉब डिलन

हर बार उसका अपने से संवाद
मुझे जितना उससे जोड़ता
उतना ही छिटक कर दूर भी कर देता
इतना कि मेरी देह के बीचोंबीच
रखा उसका अपना घर मेरे
विस्मय बन जाता

लंबे वक्त से मैं उसके खाली घर को
वक्त की तरह ढोती हुई
उसके संवाद से अपने को बाहर पाती हूँ

See also  अगस्त के बादल

और शायद इसीलिये अपने पेट को
इतनी वर्जिश के बावजूद कम नहीं कर पाती

Leave a comment

Leave a Reply