तुम्हारी याद ओस है | विमल चंद्र पांडेय
तुम्हारी याद ओस है | विमल चंद्र पांडेय

तुम्हारी याद ओस है | विमल चंद्र पांडेय

तुम्हारी याद ओस है | विमल चंद्र पांडेय

तुम्हारी यादें गिर रही हैं मुझ पर
ओस की तरह
तुम बीत गई हो मुझ से
जैसे बीता है वक्त
मुझे हक्का बक्का छोड़ कर
मुझे कविताओं से प्रेम है और
इसकी कोई कीमत नहीं
बारिश के इस मौसम में

See also  चाँद की पूरी रात में

तार पर बैठे हैं कौए
एकदम अकेले
बिना करंट लगे
जब भी देखता हूँ रेलगाड़ी
रो पड़ता हूँ और याद करता हूँ
अकेली यात्राओं को
जो जाती थीं तुम्हारे देस

तुम अपने देस में याद करती होगी मुझे
हँसती हुई भीगी आँखें पोंछ कर
कोसती होगी शहर में बढते जा रहे प्रदूषण को
मैं हर पल याद करता हूँ तुम्हे
और बढ़ता जाता है मेरा साइनस

See also  गठबंधन

मेरी कलाई पर बँधी घड़ी बंद है
और हवा में ऑक्सीजन कम होती जा रही है
तुम्हारी उँगलियों पर जो जलने का निशान था
वैसा ही हुबहू उतर आया है मेरी आत्मा पर
तुम्हारी यादों को लेकर सिर्फ चुप रह सकता हूँ
रेलगाड़ियों के शोर में
जो जाती हैं तुम्हारे शहर
कविता लिखना चाहता हूँ
तो लिखता हूँ अनर्गल प्रलाप
तुमने मुझे छोड़ दिया है
एक अच्छे कवि की हत्या हो गई है

Leave a comment

Leave a Reply