तुम वहाँ भी होगी | चंद्रकांत देवताले
तुम वहाँ भी होगी | चंद्रकांत देवताले

तुम वहाँ भी होगी | चंद्रकांत देवताले

तुम वहाँ भी होगी | चंद्रकांत देवताले

अगर मुझे औरतों के बारे में
कुछ पूछना हो तो मैं तुम्हें ही चुनूँगा
तहकीकात के लिए

यदि मुझे औरतों के बारे में
कुछ कहना हो तो मैं तुम्हें ही पाऊँगा अपने भीतर
जिसे कहता रहूँगा बाहर शब्दों में
जो अपर्याप्त साबित होंगे हमेशा

See also  चाँद | हरे प्रकाश उपाध्याय

यदि मुझे किसी औरत का कत्ल करने की
सजा दी जाएगी तो तुम ही होगी यह सजा देने वाली
और मैं खुद की गरदन काट कर रख दूँगा तुम्हारे सामने

और यह भी मुमकिन है
कि मुझे खंदक या खाई में कूदने को कहा जाए
मरने के लिए
तब तुम ही होंगी जिसमें कूद कर
निकल जाऊँगा सुरक्षित दूसरी दुनिया में

See also  गंतव्य | अंकिता आनंद

और तुम वहाँ भी होंगी विहँसते हुए
मुझे क्षमा करने के लिए

Leave a comment

Leave a Reply