तब
तब

असंख्य बार मैंने गिनना चाहा
लेकिन तारे कभी उंगली पर नहीं आए

हमेशा बाहर रहे और उनका टिमटिमाना
धूल ने भी अपने पानी में देखा

बच्चे जब-जब थके
बैठ गए अगली रात के इंतजार में और
फिर निराश हुए
ये तारे फिर नहीं गिने गए

ये तारे जहाँ रहे
कभी झाँसे में नहीं आए किसी के

See also  एक बच्चे का जन्म | विश्वनाथ-प्रसाद-तिवारी

वरना जिनके पास ताकत है
उनकी जेबों में टिमटिमाते रहते।

Leave a comment

Leave a Reply