प्यासे ही छोड़ गई | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव
प्यासे ही छोड़ गई | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

प्यासे ही छोड़ गई | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

प्यासे ही छोड़ गई | ब्रिज नाथ श्रीवास्तव

सोचो तो
घाटों को नदिया क्यों छोड़ गई।

हमने ही छाया के
तट-बिरवे काट दिए
हमने ही कूड़े से
तन उसके पाट दिए

धूप तपे
मृगछौने प्यासे ही छोड़ गई।

See also  शोषित चेतना | असलम हसन

हमने ही देह-नदी
बंधन में बाँध दिया
रेतीले अंधड़ का
हमने ही साथ दिया

करती क्या
अपनी ही सीमाएँ तोड़ गई।

अँगड़ाई लेती थी
फसलें, पुरवाई में
दुग्धा श्यामाएँ थीं
रहती अँगनाई में

सबके सब
रिश्ते अब सूखे से जोड़ गई।

लगता मर जाएगी
यह सृष्टि पियासी कल
अब न कभी छाएँगे
घाटी में फिर बादल

See also  खंडहर | मंजूषा मन

सोचो तो
राहों को नदिया क्यों मोड़ गई।

Leave a comment

Leave a Reply