पत्थर की बैंच | चंद्रकांत देवताले
पत्थर की बैंच | चंद्रकांत देवताले

पत्थर की बैंच | चंद्रकांत देवताले

पत्थर की बैंच | चंद्रकांत देवताले

पत्थर की बैंच
जिस पर रोता हुआ बच्चा
बिस्कुट कुतरते चुप हो रहा है

जिस पर एक थका युवक
अपने कुचले हुए सपनों को सहला रहा है

जिस पर हाथों से आँखे ढाँप
एक रिटायर्ड बूढ़ा भर दोपहरी सो रहा है

See also  बीते हुए दिन | प्रतिभा गोटीवाले

जिस पर वे दोनों
जिंदगी के सपने बुन रहे हैं

पत्थर की बैंच
जिस पर अंकित है आँसू, थकान
विश्राम और प्रेम की स्मृतियाँ

इस पत्थर की बैंच के लिए भी
शुरु हो सकता है किसी दिन
हत्याओं का सिलसिला
इसे उखाड़ कर ले जाया
अथवा तोड़ा भी जा सकता है
पता नहीं सबसे पहले कौन आसीन हुआ होगा
इस पत्थर की बैंच पर!

See also  दिल्ली में एक दिन | मंगलेश डबराल

Leave a comment

Leave a Reply