पदचिह्न
पदचिह्न

गीली गीली पगडंडियों पर साँचे की तरह
छप गए है पदचिह्न
मिट्टी की नींद को तोड़ते हुए ये पदचिह्न
कलाकृतियों की तरह आकर्षित करते हैं

ऐसे करोड़ों पदचिह्न धरती पर उतरते हैं
गीली मिट्टी पर दर्ज करते हैं अपनी उपस्थिति
ये पदचिह्न करोड़ों लोगो के जमीन के पक्ष
में हस्ताक्षर हैं

See also  बहेल्ला | नीरज पांडेय

बिल्कुल ताजे पदचिह्न जैसे अभी ताजे फ्रेम पर
काढ़े गए हों

खुरदुरे फिर भी खूबसूरत पदचिह्नों में दिखाई दे रही है
स्पष्ट एक एक अँगुलियों की लकीरें
कौन पढ़ सकता है इन लिपियों को

महत्वपूर्ण और दुर्लभ पदचिह्न
अनवरत यात्रा पर निकले हुए हैं

जहाँ ये उगे हुए है वहीं रहने दो इन्हें
ये कल हमें सिखाएँगे राह
इन पदचिह्नों को पहन नही सकती
कोई कविता

Leave a comment

Leave a Reply