आज भी मौसम खराब है
बाहर चिड़ियों की चहक नहीं
सब कुछ ठंड-सी पड़ी है
लेकिन आज भी उसके मन में
ठंड नहीं पड़ी है
चेहरे पर गुस्सा ही है
कभी तो हँस दे भाई!
आखिर हमने क्या गुनाह किया
तेरे साथ?
जरा बता दो तो।
हमेशा क्यों है यह भाव
तेरे चेहरे पर?
आज भी मौसम खराब है
बाहर चिड़ियों की चहक नहीं
सब कुछ ठंड-सी पड़ी है
लेकिन आज भी उसके मन में
ठंड नहीं पड़ी है
चेहरे पर गुस्सा ही है
कभी तो हँस दे भाई!
आखिर हमने क्या गुनाह किया
तेरे साथ?
जरा बता दो तो।
हमेशा क्यों है यह भाव
तेरे चेहरे पर?
गाँव बेचकर शहर खरीदा, कीमत बड़ी चुकाई है।जीवन के उल्लास बेच के, खरीदी हमने तन्हाई है।बेचा है ईमान धरम तब, घर में शानो शौकत आई है।संतोष बेच तृष्णा खरीदी, देखो कितनी मंहगाई है।। बीघा बेच स्कवायर फीट, खरीदा ये कैसी सौदाई है।संयुक्त परिवार के वट वृक्ष से, टूटी ये पीढ़ी मुरझाई है।।रिश्तों में है भरी…
अलग-अलग पोज़ में अवनीत कौर ने करवाया कातिलाना फोटोशूट
टीवी की नागिन सुरभि ज्योति ने डीप नेक ब्लैक ड्रेस में बरपया कहर
अनन्या पांडे की इन PHOTOS को देख दीवाने हुए नेटिजेंस
उर्फी जावेद के बोल्ड Photoshoot ने फिर मचाया बवाल
अनन्या पांडे को पिंक ड्रेस में देख गहराइयों में डूबे फैंस