माँ की याद 11
माँ की याद 11

माँ की याद बहुत आती है!

जिसने मेरे सुख-दुख को ही,
अपना सुख–दुख मान लिया था
मेरी खातिर जिस देवी ने,
बार–बार विषपान किया था
स्नेहमयी ममता की मूरत,
अक्सर मुझे रुला जाती है।

दिन तो प्यार भरे गुस्से में,
लोरी में कटती थीं रातें
उसका प्यार कभी ना थकता,
सरदी–गरमी या बरसातें
उस माँ की वह मीठी लोरी,
अब भी मुझे सुला जाती है।

See also  हथेलियाँ | रेखा चमोली


माँ, तेरे आँचल का साया,
क्यों ईश्वर ने छीन लिया है?
पल-पल सिसक रहा हूँ जबसे,
तूने स्नेह-विहीन किया है
तुझसे जितना प्यार मिला,
वह मेरे जीवन की थाती है।

बचपन, वह कैसा बचपन है,
माँ की छाँव बिना जो बीता
माँ जितना सिखला देती है,
कहाँ सिखा सकती है गीता
माँ के बिन सब सूना जैसे,
तेल बिना दीपक-बाती है।

Leave a comment

Leave a Reply