कूड़ा बीनते बच्चे | अनामिका
कूड़ा बीनते बच्चे | अनामिका

कूड़ा बीनते बच्चे | अनामिका

कूड़ा बीनते बच्चे | अनामिका

उन्हें हमेशा जल्दी रहती है

उनके पेट में चूहे कूदते हैं

और खून में दौड़ती है गिलहरी !

बड़े-बड़े डग भरते

चलते हैं वे तो

उनका ढीला-ढाला कुर्ता

तन जाता है फूलकर उनके पीछे

जैसे कि हो पाल कश्ती का !

See also  पयोद और धरणी | त्रिलोचन

बोरियों में टनन-टनन गाती हुई

रम की बोतलें

उनकी झुकी पीठ की रीढ़ से

कभी-कभी कहती हैं –

“कैसी हो ?, “कैसा है मंडी का हाल ?”बढ़ते-बढ़ते

चले जाते हैं वे

पाताल तक

और वहाँ लग्गी लगाकर

बैंगन तोड़ने वाले

बौनों के वास्ते

बना देते हैं

माचिस के खाली डिब्बों के

छोटे-छोटे कई घर

See also  यह अग्निकिरीटी मस्तक | केदारनाथ सिंह

खुद तो वे कहीं नहीं रहते,

पर उन्हें पता है घर का मतलब !

वे देखते हैं कि अक्सर

चींटे भी कूड़े के ठोंगों से पेड़ा खुरचकर

ले जाते हैं अपने घर !

ईश्वर अपना चश्मा पोंछता है –

सिगरेट की पन्नी उनसे ही लेकर।

Leave a comment

Leave a Reply