काँसे की घंटियाँ
काँसे की घंटियाँ

गाने लगती हैं काँसे की घंटियाँ हजारों-हजार
नीम-अँधेरे आते हैं पुचकारते राजकुमार
नींद में दाखिल एक ललमुनिया कहती है,
‘आओ उड़ो मैं आसमान हूँ’,
बिस्तर पर पसर जाती है उदासी

मूँछें उमेठे कानों से धुआँ छोड़ते
आते हैं ‘हुसेन’ के घोड़े
जताने लगते हैं अपना दुलार
मखमली त्वचा से सुनहरे बालों और कटावों से
हिरनी जैसी आँखों से

See also  जूते और आदमी | अंजू शर्मा

सपने में आती है ‘शक्ति’
सपनों की तरह क्षण-क्षण बदलती है नौ रूप
असमंजस में अंततः रोने लगती है धार-धार

रोज-रोज घिसकर थोड़ा छोटी होती पानी ढोती औरतें
खाली होते ही जा रही हैं सौरगृह में बैठने
वे फिर से हैं उम्मीद से
वक्त-बेवक्त बोलने लगती हैं मुँडेर पर अपशकुनी चिड़िया,
पर्दे के पीछे से ढुलककर रुलाई बाहर आती है

See also  बल्ब

तब जिंदगी में खुलनेवाला दरवाजा
संझाबेला बंद करते वक्त
वे कहना नहीं भूलतीं आखिरी बार
उन्होंने प्यार किया चुपचाप
दूसरों की जिंदगी का हिस्सा बनना
सहना चुपचाप सीख लिया छाया बनना
इसी में थी सबकी भलाई प्रथा समय में

वे कहाँ रहती रहीं इतने वर्षों निःशब्द
किस कोने-अँतरे था उनका घर-द्वार
जब वे नहीं रहेंगी तो याद की जाएँगी किस तरह,
सुनकर चुप रह जाएँगी बच्चों की पुकार ?
उनकी मानवीय उपस्थिति कहीं दर्ज तो की जाएगी !

Leave a comment

Leave a Reply