कभी पाना मुझे | कुँवर नारायण
कभी पाना मुझे | कुँवर नारायण

कभी पाना मुझे | कुँवर नारायण

कभी पाना मुझे | कुँवर नारायण

तुम अभी आग ही आग
मैं बुझता चिराग

हवा से भी अधिक अस्थिर हाथों से
पकड़ता एक किरण का स्पंद
पानी पर लिखता एक छंद
बनाता एक आभा-चित्र

और डूब जाता अतल में
एक सीपी में बंद

See also  खेसाड़ी दाल की तरह निंदित | ज्ञानेन्द्रपति

कभी पाना मुझे
सदियों बाद

दो गोलार्द्धों के बीच
झूमते एक मोती में।

Leave a comment

Leave a Reply