जिंदा रहना चाहता है इंसान | बोरीस स्‍लूत्‍स्‍की
जिंदा रहना चाहता है इंसान | बोरीस स्‍लूत्‍स्‍की

जिंदा रहना चाहता है इंसान | बोरीस स्‍लूत्‍स्‍की

जिंदा रहना चाहता है इंसान | बोरीस स्‍लूत्‍स्‍की

जिंदा रहना चाहता है जिंदा इंसान।
जिंदा रहना चाहता है मौत तक और उसके बाद भी।
मौत को स्‍थगित रखना चाहता है मरने तक
निर्लज्‍ज हो चाहता है कहना : ”तो अब”

See also  यात्राएँ

सुनना चाहता है आने वाले कल के समाचार
चाहता है उनके बारे बात करना पड़ोसी से।
दोपहर के भोजन पर खुश रखना चाहता हूँ पेट को,
मन-ही-मन उड़ता रहता हूँ एक दूसरी जगह।

अंत तक चाहता हूँ देखना पूरी फिल्‍म
सीलन भरी कब्र में लेट जाने से पहले,
मैं नहीं चाहता कि मृत्‍यु के समाचारों में
सबसे पहले बताई गई हो मेरी मौत।

See also  अनजाने शहरों के बाशिंदे हो गए | आनंद वर्धन

अच्‍छा लगेगा मुझे यदि कोई युवा दु:साहसी
हिम्‍मत करे मुझे मेरे सामने कहने की : ‘बुढ़ऊ’
शर्म नहीं आती जिये जा रहे हो अब भी
तुम्‍हें तो कब का मर जाना चाहिए था।

Leave a comment

Leave a Reply