(केनी जी के सैक्सोफ़ोन के लिए)

जिन्हें पकड़नी है पहली लोकल
वे घरों के भीतर खोज रहे हैं बटुआ
जुराबे और तस्मे
बाक़ी अपनी नींद के सबसे गाढ़े अम्ल में

कोई है जो बाहर
प्रेमकथाओं की तरह नाज़ुक घंटी की आवाज़ पर
बुदबुदाए जा रहा है राम जय – जय राम
जैसे सड़क पर कोई मशक से छिड़क रहा हो पानी

See also  विष बुझी हवाएँ | यश मालवीय

जब बैठने की जगहें बदल गई हों
पियानो पर पड़ते हों क्रूर हाथ और धुनों का शोर खदेड़ दे
बाक़ी तमाम साजिंदों को
जिन पत्थरों पर दुलार से लिखा राम ने नाम

उनसे फोड़ दूसरों के सिर
उन्मत्त हो जाएँ कपिगण
जब फूल सुँघाकर कर दिया जाए बेहोश
और प्रार्थनाएँ गाई जाएँ सप्तक पर
यह कौन है जो सबसे गहराई से निकलने वाले
‘सा’ पर टिका है

See also  हर गंगे | पूर्णिमा वर्मन

पौ फटने के पहले अंधकार में
जब कंठ के स्वर और चप्पलों की आवाज़ भी
पवित्रता से भर जाते हैं
मकानों के बीच गलियों में
कौन ढूँढ़ रहा है राम को
जिसकी गुमशुदगी का कोई पोस्टर नहीं दीवार पर
अख़बार में विज्ञापन नहीं
टी.वी. पर कोई सूचना नहीं

Leave a comment

Leave a Reply