हमारे दिल सुलगते हैं
हमारे दिल सुलगते हैं

(अल्‍जीरियाई वीरों को समर्पित)


लगी हो आग जंगल में कहीं जैसे,
हमारे दिल सुलगते हैं।

हमारी शाम की बातें
लिये होती हैं अक्‍सर जलजले महशर के; और जब
भूख लगती है हमें तब इन्कलाब आता है।

हम नंगे बदन रहते हैं झुलसे घोंसलों में,
बादलों-सा
शोर तूफानों का उठता है –
डिवीजन के डिवीजन मार्च करते हैं,
नये बमबार हमको ढूँढ़ते फिरते हैं…

सरकारें पलटती हैं जहाँ हम दर्द से करवट बदलते हैं !

हमारे अपने नेता भूल जाते हैं हमें जब,
भूज जाता है जमाना भी उन्‍हें, हम भूल जाते हैं उन्‍हें खुद।

और तब
इन्कलाब आता है उनके दौर को गुम करने।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *