दर्द के साथ वसंत
दर्द के साथ वसंत

कमरे में
बिल्कुल सन्नाटा
साथ थी
सिर्फ ऊब
कितने जतन के बाद भी
जा ही नहीं रही

तभी हल्की सिहरन के साथ
ठंड का स्पर्श
खुशबू एक देह की
हल्की ठंड की
एक परत
हटानी है
दर्द होगा तभी तो
वसंत आएगा।

READ  तीन हजार चार सौ, मजदूर | लाल सिंह दिल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *