दादा की तस्वीर | मंगलेश डबराल
दादा की तस्वीर | मंगलेश डबराल

दादा की तस्वीर | मंगलेश डबराल

दादा की तस्वीर | मंगलेश डबराल

दादा को तस्वीरें खिंचवाने का शौक नहीं था
या उन्हें समय नहीं मिला
उनकी सिर्फ एक तस्वीर गंदी पुरानी दीवार पर टँगी है
वे शांत और गंभीर बैठे हैं
पानी से भरे हुए बादल की तरह

See also  उम्मीद | मंगलेश डबराल

दादा के बारे में इतना ही मालूम है
कि वे माँगनेवालों को भीख देते थे
नींद में बेचैनी से करवट बदलते थे
और सुबह उठकर
बिस्तर की सलवटें ठीक करते थे
मैं तब बहुत छोटा था
मैंने कभी उनका गुस्सा नहीं देखा
उनका मामूलीपन नहीं देखा
तस्वीरें किसी मनुष्य की लाचारी नहीं बतलातीं
माँ कहती है जब हम
रात के विचित्र पशुओं से घिरे सो रहे होते हैं
दादा इस तस्वीर में जागते रहते हैं

See also  एक प्यार का नगमा

मैं अपने दादा जितना लंबा नहीं हुआ
शांत और गंभीर नहीं हुआ
पर मुझमें कुछ है उनसे मिलता जुलता
वैसा ही क्रोध वैसा ही मामूलीपन
मैं भी सर झुकाकर चलता हूँ
जीता हूँ अपने को तस्वीर के एक खाली फ्रेम में
बैठे देखता हुआ।

Leave a comment

Leave a Reply