भूख | नरेश सक्सेना
भूख | नरेश सक्सेना

भूख | नरेश सक्सेना

भूख सबसे पहले दिमाग खाती है
उसके बाद आँखें
फिर जिस्म में बाकी बची चीजों को

छोड़ती कुछ भी नहीं है भूख
वह रिश्तों को खाती है
माँ का हो बहन या बच्चों का
बच्चे तो उसे बेहद पसंद हैं
जिन्हें वह सबसे पहले
और बड़ी तेजी से खाती है

See also  वृक्ष की टहनी पर

बच्चों के बाद फिर बचता ही क्या है।

Leave a comment

Leave a Reply