Tushar Dhawal
Tushar Dhawal

एक दिन हम लौट गए थे 
अपनी अपनी दिशाओं में 
अपनी अपनी भीड़ों में डूब जाने को 
तुम्हारी भीड़ तुम्हें अपने भीतर भरकर 
तुम्हें मुझसे 
दूर घसीटती जा रही थी 
उसी भीड़ की ठेलती टाँगों के बीच से मेरी तरफ तड़पकर लपकती हुई 
हवा में खिंची रह गई तुम्हारी बाईं हथेली और उसका वह ज़र्द रंग 
मैं साथ लिए चलता हूँ 
चूमता हूँ हर माथे को अपने अधूरेपन में 
बटन टाँकता हूँ हर दरवाज़े पर जैसे वह कोई खुली रह गई कमीज़ है 
जिसे चौखट ने अधूरा ही पहन लिया हो 
जैसे अधूरा अधूरेपन से साँस मिलाता है

See also  मेरी इच्छा है

अधूरापन त्रासदी का पूर्णकथन है 
और अधूरी त्रासदियाँ कभी पूरी नहीं होतीं 
वे लौटती हैं बार बार 
हर बार खुरचकर भी मन नहीं भरता

इधर जी नहीं भरता अधूरेपन से जिसे साथ लिए चलता हूँ 
हवा में खिंची रह गई तुम्हारी बाईं हथेली संग 
उसी से छूता हूँ इस धरती को 
उसके गर्भ को उसी से सहलाता हूँ

See also  अरे पुरुषजन! (अवधी आल्हा)

अपने अधूरे होठों से अधूरी हवा में चूमता हूँ तुम्हारे अधूरे चेहरे को अधूरे आकाश तले 
और गजब सा लगता है 
तुम्हारा प्रेम पीकर 
हर कुछ से 
प्रेम हो जाता है

Leave a comment

Leave a Reply