Tushar Dhawal
Tushar Dhawal

यू ट्यूब पर तुम 
कभी सोहर 
कभी छठ 
कभी पुरानी फिल्मों के गाने खोज रही हो 
यह तुम्हारा अकेलापन है 
जहाँ तुम मेरा होना ढूँढ़ती हो

मैं चित्रों लकीरों शब्दों और रंगों में 
ढूँढ़ रहा हूँ तुम्हें 
जबकि हम यहीं हैं इसी कमरे में एक साथ 
इस पार्थिव समय में 
एक अपार्थिव एकांत हमारे साझे निर्जन से उग रहा है

See also  रोते ही रहते हैं हम | अलेक्सांद्र ब्लोक

इस शून्य में हम एक दूसरे को बनाते हैं 
और उसे ही पुकारते हैं 
आखेट पर होते हैं अपनी मरीचिकाओं में

और जंगल यह घना होता जाता है 
रास्ते दुर्गम 
कबाड़ के इन पहाड़ों से जो धुंध उठती है 
उसमें कई बिंब हैं 
समय की सिकुड़ती कमीज़ की जेब में 
ठूँस ठूँस कर भरी गई संभावनाओं के 
शातिर स्थितियों की बल खाती बिसात पर

See also  सपनों का समर्पण | प्रतिभा गोटीवाले

अम्ल की महीन बरसातों में

साझा सुकुमार शून्य 
अजीब कल्पित इच्छाओं से 
आक्रांत हुआ जाता है

भर जाता है खालीपन 
हमारी नहीं-हुई की संभावनाओं से

Leave a comment

Leave a Reply