वृक्ष की टहनी पर
वृक्ष की टहनी पर

असल में
विश्‍व मेरा घर है
इसलिए मैं
सबके बीच जीता हूँ
कई देशों के मौसम का
स्‍वाद लेकर
पूरी पृथ्‍वी के ऊपर
मेरी यात्रा की
वापसी होती है
एक चिड़िया की तरह
वृक्ष की टहनी पर
संध्या बेला में

प्रतिबिंबन के लिए
दुल्‍हनिया परिधान में
धीरे-धीरे मैं
यात्रा की कड़ियों के करीब
होता हूँ
तब तक
मेरे भीतर की रोशनी
बची-बनी रहती है।

READ  किनकू महराज | कुमार अनुपम

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *