Posted inPoems

हरसिंगार झरे | जगदीश व्योम

हरसिंगार झरे | जगदीश व्योम हरसिंगार झरे | जगदीश व्योम सारी रातमहक बिखराकरहरसिंगार झरे। सहमी दूबबाँस गुमसुम हैकोंपल डरी-डरीबूढ़े बरगद कीआँखों मेंखामो्शी पसरीबैठा दिए गएजाने क्योंगंधों पर पहरे। वीरानापनऔर बढ़ गयाजंगल देह हुईहरिणी कीचंचल-चितवन मेंभय की छुईमुईटोने की जद सेअब आखिरबाहर कौन करे। सघन गंधफैलाने वालाव्याकुल है महुआत्रिपिटक बाँच रहासदियों सेपीपल मौन हुआचीवर पाने कीआशा […]