सूरज के घोड़े
सूरज के घोड़े

सूरज के घोड़े इठलाते तो देखो नभ में आते हैं
टापों की खटकार सुनाकर तम को मार भगाते हैं
कमल-कटोरों से जल पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं
सूरज के घोड़े इठलाते तो देखो नभ में आते हैं।

See also  कम खाना और गम खाना | अंजना वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply