शिकायत नहीं
शिकायत नहीं

मेरे बच्चे को मुझ से कोई शिकायत नहीं।
मैंने रात में सोते समय कभी
नानी की कहानियाँ नहीं सुनाई,
खाने-पीने में उसकी रुचि नहीं पूछी,
साथ बैठकर, उसके दोस्तों के साथ होने वाले
लड़ाई-झगड़े नहीं सुलझाए।

मैंने उसके
खेलने और भटकने पर कभी बंधन नहीं लगाया,
क्योंकि कामों की भीड़ निपटाने के लिए
मुझे समय चाहिए था।
मैं व्यस्त थी।

See also  सारा शहर डूबा है | धीरज श्रीवास्तव

धीरे-धीरे
उसकी आदत बन गई –
कामिक्स, टी.वी. और रेडियो में
अपने को व्यस्त रखने की
अब मैं उसके लिए अनावश्यक हो गई हूँ।
मुझे इस बात की शिकायत है।

Leave a comment

Leave a Reply