मामूली जिंदगी जीते हुए | कुँवर नारायण
मामूली जिंदगी जीते हुए | कुँवर नारायण

मामूली जिंदगी जीते हुए | कुँवर नारायण

मामूली जिंदगी जीते हुए | कुँवर नारायण

जानता हूँ कि मैं
दुनिया को बदल नहीं सकता,
न लड़ कर
उससे जीत ही सकता हूँ

हाँ लड़ते-लड़ते शहीद हो सकता हूँ
और उससे आगे
एक शहीद का मकबरा
या एक अदाकार की तरह मशहूर…

See also  नदी | केदारनाथ सिंह

लेकिन शहीद होना
एक बिलकुल फर्क तरह का मामला है

बिलकुल मामूली जिंदगी जीते हुए भी
लोग चुपचाप शहीद होते देखे गए हैं

Leave a comment

Leave a Reply