माँ के लिए | आरती
माँ के लिए | आरती

माँ के लिए | आरती

माँ के लिए | आरती

तुम्हारी दुनिया, देहरी के भीतर
सबकी इच्छाओं की धुरी पर घूमती
न जाने छाया तुम या सब कुछ तुम्हारी परछाईं मात्र
माँ, तुम्हारी तरह नहीं बनना चाहा मैंने
पिता के व्यक्तित्व को आदर्श बना बैठी
और जाने कब
पिता जैसी ही बन गई

See also  धूप

किसी सजी सँवरी स्त्री को
नहीं देखा कभी अंतर्मन के आईने में
मेरे आईने में दिखती थी एक आद्य स्त्री
तीर कमान सँभाले शिकार करती हुई
और अपने शावकों को भी शिकार करना सिखाती
वह स्त्री, जो कबीले की रक्षक होती थी
तब कोई प्राक् इतिहास मेरी आँखों में न था
अछूती थी शोध संसार से
वह स्त्री, वही आद्य स्त्री
आज मुझे नींद से झिंझोड़कर जगाती है
और पूछती है – मेरे तीर कमान कहाँ हैं
माँ! वह स्त्री
तुम्हारी हमशक्ल लगती है

See also  आँकड़ों की बीमारी | कुँवर नारायण

इन दिनों ना जाने क्यूँ
तुम्हारे खून की शांत लहरें
मुझे अपनी ओर खींच रही हैं
तुम्हारा स्त्रीत्व, वह व्यक्तित्व
जिसे मैं अब तक नकारती रही
आज आकर्षित कर रहा है
मैं इन दिनों तुममें
खुद को टटोलने लगी हूँ

ये शामें मुझे डराती हैं
रातें साँय साँय करती हैं
नींद गोलियों की मोहताज हो गई है
ऐसे पलों में माँ,
मुझे पिता नहीं तुम याद आईं

Leave a comment

Leave a Reply