सम्मेलन, महोत्सव, टीवी, अखबार
साहित्यिक मनोविलास की बातें
‘कलमखोरों’ को लिखने दो
अगर लिख सको तो…
उन लंबी कतार में लगे लोगों की बातें लिखो
जिनकी आवाज कोई नहीं सुन रहा

सत्य के चेहरे पर कालिख पोत कर
झूठ की पूजा करते
उन लोगों के बारे में लिखो
जो हर आदेश पर फौरन
सिर झुका लेते हैं
‘देशप्रेम’ को प्रायोजित करने वालों का चेहरा बेनकाब करो

See also  अखबार पढ़ते हुए | हरीशचंद्र पांडे

निहत्थे व्यक्ति के दिमाग में हो रहे
विस्फोट को समझो और
उन लोगों के बारे में लिखो
जो व्यवस्था से धोखा खाकर
पत्थर और पीपल को पूजते हैं

सच्चाई की ताजी हवा को
मन के खुले खिड़की-दरवाजों से
अपने भीतर आने दो और
उन लोगों के बारे में लिखो
जो न तो पंच पटेल हैं, न सरपंच न प्रधान
न ही कोई अधिकृत व्यक्ति
जिसके हाथ में है अधिकार
फैसला देने का

See also  बासी रोटियाँ | आरती

उलट दो समय रथ के उस पहिये को
जो इनसानियत के सीने से गुजर रहा है और
उन लोगों के बारे में लिखो
जो जुलूस का नेतृत्व करना नहीं जानते
झंडा लेकर चलने का सामर्थ्य नहीं जिनमें
आक्रोश से भरी हुई
बेरोजगार, दिशाहीन पीढ़ी के बारे में लिखो
जिसकी नाक में नकेल डालकर
पालतू बनाने की राजनीतिक कोशिश हो रही है

Leave a comment

Leave a Reply