जो छूट गया | अभिज्ञात
जो छूट गया | अभिज्ञात

जो छूट गया | अभिज्ञात

जो छूट गया | अभिज्ञात

जो छूट गया है उसका क्या करूँ

कहीं छूट गई हैं
बहुत सारी चीजें
बहुत सारी बातें
अनकही
बहुत सारे सवालों के जवाब
जिसमें था एक बेहद नाजुक सा

मैं छोड़ना चाहता हूँ अपनी समस्त कामनाएँ
एक छोटी सी ‘हाँ’ के लिए
उससे पहले मैं चाहता हूँ दुनिया की पूरी ताकत
यदि वह ‘हाँ’ न मिले

मैं आगे निकल आया
पता नहीं क्यों?
अभी भी ठीक-ठाक पता नहीं है इस ‘क्यों’ का

हम आखिरकार क्यों हैं विवश
पीछे बहुत कुछ छोड़ आने को
जिन्हें हमने अर्जित किया है अपने को खोकर
दरअसल हमें अर्जित करना है खोना
जिसे हमें अपने पाने से बदलना है

छूट गई है पीछे एक गंध
जो शायद याचना से मेल खा सकती थी
सबसे पहले वह बस छूटी अलस्सुबह मेरे गाँव के पास के कस्बे से
जिस पर मैं सवार था
फिर छूटने का सिलसिला जुड़ गया

कितना विस्मय है कि होता हूँ अक्सरहा अपनी छूटी हुई दुनिया में

क्या मुझे यह दुनिया हासिल करने के लिए जाना होगा एक और दुनिया में
क्या छोड़े बगैर नहीं पाया जा सकता कुछ भी
क्यों है मेरी शिनाख्त मेरे छोड़े हुए से ही

क्या मेरी उपलब्धियाँ हैं
अपने हासिल को खोना

यह कैसी रवायत है
कि रहना होता है
अपनी खोई हुई दुनिया में।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *