जिस दिन यह शहर बना था
जिस दिन यह शहर बना था

इस शहर में अनगिनत इमारतें हैं
दरवाजे हैं
लोग निकलते हैं उनसे हर सुबह
शाम को घुस जाते हैं वापस
उनके पास सोचने का समय नहीं
निर्णय का अधिकार नहीं
इस शहर का जो सबसे ताकतवर आदमी है
वह भी ऐसा ही है
सारे निर्णय उसी दिन ले लिए गए थे
जिस दिन यह शहर बना था।

READ  विष बुझी हवाएँ | यश मालवीय

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *