ईश्वर एक लाठी है
ईश्वर एक लाठी है

ईश्वर एक लाठी है जिसके
सहारे अब तक चल रहे हैं पिता
मैं जानता हूँ कहाँ कहाँ दरक गई है
उनकी कमजोर लाठी

रात को जब सोते हैं पिता उनके
लाठी के अंदर चालते हैं घुन
वे उनकी नींद में चले जाते हैं

लाठी पिता का तीसरा पैर है
उन्होंने नहीं बदली यह लाठी
उसे तेल फुलेल लगा कर किया
है मजबूत

See also  मुन्ने के बाबूजी

कोई विपत्ति आती है दन्न से तान
देते हैं लाठी

वे हमेशा यात्रा में ले जाते रहे साथ
और बमक कर कहते हैं
– क्या दुनिया में होगी किसी के पास
इतनी सुंदर मजबूत लाठी

पिता अब तक नही जान पाए कि ईश्वर
किस कोठ की लाठी है।

Leave a comment

Leave a Reply