मैं था, एक चादर थी
और था एक घना जंगल
फिर भी निकल आया इंद्रधनुष
तू जो बाहर खड़ी
मेरी राह देख रही थी
तू थी, मैं था और था एक बड़ा सहरा
हम पार कर गए इंद्रधनुष के सहारे
हम दोनों के पास हम दोनों थे
एक रोटी थी, कुत्ता था
और भूखे थे हम दोनों
आधी रोटी कुत्ते को खिलाने से
हमें एतराज नहीं था
हम इंद्रधनुष के सहारे से निकले थे
हमें भूख की जगह खुशी लग रही थी
मुक्कमल की जगह मकबूल होना भाने लगा था
हम एक दूसरे के मकबूल हो रहे थे
हमारी दुनिया मकबूल हो रही थी