हिमालय की सुनामी
हिमालय की सुनामी

उस पुराने कंबल में खुले छेद
बोलते थे भाषा गहरी आहों की
भूख और अभाव की

जबकि कंबल के एक छोर से
बाहर झाँकता
छोटा सा सिर –
खुद सुकरात का है
सवाल उठाता है जो
विकास के मानदंडों पर
तारकोल की चिपचिपी सड़क के पार लेटे हुए
गूँजती हुई मनहूस सुरंगों के अंदर से
पहाड़ों पर टेढ़े-मेढ़े दौड़ते हुए

See also  जब यह दीप थके | महादेवी वर्मा

केदारनाथ नामक शहर की ओर
जहाँ तीर्थयात्री बन जाते हैं
आँखों में छेद वाले भूत
अपने विश्वास
या उसके न होने
को जताते हुए।

Leave a comment

Leave a Reply