हे राम
हे राम

कितना कुछ जानते थे
गांधी जी के बंदर

वे कहते रहे, ‘सुनोगे
तो देखने दौड़ोगे’

देखोगे तो बोलोगे ईं ईं ईं…
और फिर पड़ेंगे पत्थर
रोओगे तब छत पर चढ़कर
कीं कीं कीं…’
‘न सुनो, न देखो, न बोलो भई…’

लेकिन किसी ने सुना नहीं
बंदरों को
देखा नहीं उन्हें
वे बस बोलते रह गए ईं ईं ईं
खाते रहे पत्थर
रोते रहे हीं हीं हीं…

See also  इंद्रधनुष के सहारे

कहा था अज्ञेय ने भी
कि देखने से रुष्ट होते हैं देवता
देते हैं दंड कड़ा
होते हैं आप तब अपराधी

अपराध होता रहा हमसे
रहा न गया देखे बिना प्रत्यक्ष को
सुना कानों ने सच और झूठ को
कहा लेखनी ने
दौड़ दौड़ कर पृष्ठों पर

अब बैठे हैं चुप हम
कानों को भींचे
आँखें मींचे
और होठों पर कस
अपने ही हाथों को –

See also  उनये उनये भादरे | नामवर सिंह

बहुत याद आते हैं गांधी जी –
उनके सीने पर दनदनाती गोली
उनके मुख से वह अंतिम बोली,
हे राम!

Leave a comment

Leave a Reply