दृश्य देखकर

सेक्स उतर आया
हिंसा पर
बालाओं का
करता मर्डर।

दुराचार की
खबरों से है
पेपर लथपथ
महिलाओं का
सड़कों पर है
आंदोलन रथ

कोमल कोमल
हाथों में है
गैंगरेप का
खूनी बैनर।

वहीं सड़क के
एक किनारे
आदिम जोड़ी
पुरुष, प्रकृति की
गूँथ रहा है
श्यामल वेणी

दृश्य देखकर
खलिश बढ़ी जो
वही दृगों से
निकली चू कर।

Leave a Reply

%d bloggers like this: