बेरोजगारी | कुमार अनुपम
बेरोजगारी | कुमार अनुपम

क.

उसके पास जिंदा रहने का सही तर्क है

इसीलिए

उसकी जिंदगी का बेड़ा गर्क है।

ख.

जिस देश में

नमक

दवा

पानी

और घर

के लिए भी लगता हो ‘कर’

बिना करते हुए कुछ

वहाँ गुजारा तो मुश्किल है सचमुच

फ.

कारणों के अनगिन कोणों से

सन्न सन्न

प्रश्न आते थे

See also  उन्होंने कहा | मस्सेर येनलिए

जाने किस भीड़-प्रतिरोध की आशा में

कुछ न करने वाले जाने क्यों

निवारण के लिए

एक अपना भी हाथ नहीं उठाते थे

ब.

शक्ति विस्तार की परंपरा में

जबकि हो रहे थे समझौते

वार्ताएँ हो रही थीं

हाथ मिल रहे थे

हो रहे थे दस्तखत और गठबंधन लगातार

इस परंपरा पर

See also  पेड़ का क्या हो भला अब ? | यश मालवीय

कुछ सिरफिरों ने एक बार

फिर थूका

खखार खखार

भ.

खताएँ तो कीं

जिनसे दुखी थे कुछ सज्जन जो

और दुखी हुए

और भी हुए दुखी कि हमने

भरोसा करते हुए हाथों पर अपने

जिंदा रहने

की खता करने

का फैसला किया आगे भी

Leave a comment

Leave a Reply