‘आखिरी’ लिखने से पहले... | प्रतिभा कटियारी
‘आखिरी’ लिखने से पहले... | प्रतिभा कटियारी

‘आखिरी’ लिखने से पहले… | प्रतिभा कटियारी

‘आखिरी’ लिखने से पहले… | प्रतिभा कटियारी

‘आखिरी’ लिखने से पहले
घूमता है समूचा जीवन आँखों के सामने
ख्वाहिशों का एक सैलाब दौड़ता है रगों में
बचपन की कोई शाख हिलती है धीमे से
उस पर टँगी शरारती मुस्कुराहटें
निहारती हैं
आधी पढ़ी हुई नॉवेल के पन्ने फड़फड़ाते हैं टेबल पर
और रखे-रखे ठंडी हो चुकी चाय उदास नजरों से देखती है
आखिरी लिखने से पहले
होंठों पर उभरती है पहले चुंबन की स्मृति
साथ देखे गए हजारों ख्वाब
पार्क की वो कोने वाली टूटी बेंच
सितारों भरा आसमान कंधों से आ लगता है
झर-झर झरते हरसिंगार गुनगुनाते हैं अनहद नाद
हथेलियों से टूटकर एक-एक कर गिरती लकीरें
धरती पे उगाने लगती हैं
उम्मीदों की फसल
आखिरी लिखने से पहले शांत होते हैं सारे विचलन
बाहर एक शोर उगता है
और भीतर असीम शांति
कि सबको माफ कर देने को जी चाहता है
उन्हें भी जिन्होंने ‘आखिरी’ लिखना ही छोड़ा आखिरी रास्ता
पहली बार आखिरी लिखने से पहले
एक शांति उभरती हैं आँखों में
याद आते हैं तमाम अधूरे वायदे
किसी के इंतजार का भी ख्याल आता है शिद्दत से
कुछ जिम्मेदारियाँ सर झुकाकर आ खड़ी होती हैं एकदम सटकर
कि ‘आखिरी’ लिखते हुए लड़खड़ाती है कलम
और फिर एक संगीत गूँजता है कानों में
एक आखिरी हिचकी, एक आखिरी संदेश कि
आखिरी लिखना
असल में पैदा करना है ताकत अपनी आवाज में
सत्ताधीशों के कानों में चीखना है जोर से
सोई हुई आत्माओं को झिंझोड़ के जगाना है
लिखना है प्रतिरोध का नया पन्ना
कायर समाज के मुँह पे जड़ना है जोर का तमाचा
और उगना है हजारों-लाखों लोगों में एक साथ
सबके जीने लायक समाज बनाने की इच्छा बनकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *