आज अपने गाँव में
आज अपने गाँव में

क्या चचा तुमको पता है,
लोग ऐसा कह रहे
एक दहशत है अजब-सी,
आज अपने गाँव में

खुश बहुत होकर सुबह,
कोई मुझे बतला रहा
बेचकर गेंहूँ शहर से,
गाँव वापस आ रहा
आज हरिया भी नया,
रंगीन टीवी ला रहा

क्या चचा तुमको पता है,
लोग ऐसा कह रहे
अब न दिखलाई पड़ेगी,
लाज अपने गाँव में

See also  ज्ञान प्रकाश अर्थात शिक्षाप्रद दोहे कुंडलियाँ | मुंशी रहमान खान

आपदाओं से सदा,
करता रहा जो सामना
गाँव के बाहर पुराना,
पेड़ पीपल का घना
अब उसे ही काटने की,
बन रही है योजना

क्या चचा तुमको पता है,
लोग ऐसा कह रहे
लग रहा कोई गिरेगी,
गाज अपने गाँव में

Leave a comment

Leave a Reply