उसी का समाहार | कृष्णमोहन झा
उसी का समाहार | कृष्णमोहन झा

उसी का समाहार | कृष्णमोहन झा

उसी का समाहार | कृष्णमोहन झा

अगर शहर में होता 
तो शायद उधर नजर ही नहीं जाता 
मगर यह 
शहर के कहर से दूर विश्वविद्यालय का परिसर था 
जहाँ चाय-बागान से छलकती आती हुई अबाध हरियाली 
पूरे दृश्य को 
स्निग्ध स्पर्श में बदल रही थी 
और वहीं पर यह अभूतपूर्व घटना 
चुपके से 
आकार ले रही थी…

हुआ यह था 
कि क्वार्टर की ओर जानेवाली खुली सड़क के किनारे 
एक पेड़ था कोने पर 
जिसके नीचे एक आदमी खड़ा था

पहली नजर में 
विह्वल करने वाला ही दृश्य था यह 
क्योंकि आदमी के हाथ में कुल्हाड़ी नहीं थी 
और उसे देखने से लगता था 
कि शायद 
सुबह का भूला शाम को घर लौट आया है…

कि तभी 
उसके पौरुष से 
एक धार सहसा उछली 
जिसके साथ-साथ मोबाइल का रिंग-टोन बजने लगा

यकीनन यह एक नए किस्म का यथार्थ था 
जिसके सामने मैं खड़ा था 
निहत्था

अलबत्ता घटना एक ही थी 
पर सत्य थे कई

पहला सत्य कहता था 
कि आदमी का उमड़कर बाहर आ रहा है कुछ 
इसलिए बज रहा है 
दूसरा सत्य कहता था कि वह बज रहा है 
इसलिए उससे फूट रही है जलधारा 
तीसरा सत्य कहता था 
कि वह आदमी वृक्ष को सींच रहा है 
और चौथे सत्य को कहना था 
कि कर्ता अनुपस्थित है यहाँ 
बस कुछ हो रहा है…

और जो कुछ हो रहा था 
प्रस्तुत मंत्र है उसी का समाहार –

सोने की छुच्छी, रूपा की धार। 
धरती माता, नमस्कार॥

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *