Posted inPoems

सूरज से कम नहीं उलाहना

सूरज से कम नहीं उलाहना,धूप लू को रिश्वत में बाँटना।कट रहे पेड़ जब यहाँ-वहाँ,छाया की क्या करें कामना छायादार वृक्षों की क्या कहें,बन रहे अमीरों के पालना।खलियानों में आग-सी बयार,सड़कों पर श्रमिकों का हाँफना। जब सूखे हों पालिका के नल,बाजार में पानी को बेचनाआजादी प्रजातंत्र सुख कोखुले आम पैसे से बेचना। एक दिन आएगा रामराज्य,एक […]